WazirX क्या है(What is WazirX)
शयद आप लोगो ने WazirX का नाम तो सुना ही होगा जो भारत में बहुत तेजी से अपना वर्चस्व स्थापित कर रहा है। तो आज हम इस article में जानेंगे आखिर wazirX क्या है(What is WazirX), यह काम कैसे करता है(How it is Work) और इसमें आप अपना account कैसे बना सकते है(How to create account in WazirX).
WazirX जैसे platform को बनाने वाले हम जैसे यह भी भारतीय है। इस को application तीन लोगो ने मिल के बनाया है। वह इस company Co-founder है उनका नाम Nischal Shetty, Sameer Mhatre और Siddharth Menon है, ये तीनो programming background से है और इससे पहले ये तीनो ने द्वारा 2010 में Crowdfire जैसे application को बनाया गया था जो बहुत अच्छे से perform किया।

विषयसूची
WazirX के कुछ फीचर्स के बारे में जानते है?
यह भारत का पहला cryptocurrency exchange है जो आपको transaction करने के लिए Peer to Peer crypto platform प्रदान करता है। WazirX में आपको कई तरह के features मिल जाता है जैसे की
- Charting जिससे आप अनुमान लगा सकते है की market किस तरफ movement कर रहा है।
- Trade History इससे आपको यह पता चलेगा की पुरे दिन में अपने क्या खरीदा है बेचा है।
- Real-time open order books इससे आपको यह पता लगेगा की जो order आपके द्वारा की गयी है उसकी इस्थिति क्या है।
- Deposit और Withdrawals का भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप अपना पैसा निवेश कर मुनाफा कमा सकते है और उस मुनाफा को अपने bank account में receive कर सकते है।
- WazirX में आपको Zero transaction fee सुविधा मिलता है।
- WazirX को आप Android, IOS और web के माद्यम से इसका उपयोग कर सकते है
क्या भारत में cryptocurrency में Trade करना illegal है
जी नहीं, भारत में cryptocurrency पे trade करना illegal नहीं है, लकिन कुछ rules और regulation है जिसका आपको पालन करना होगा। अगर आप WazirX Application के बिना कोई trade कर रहा है तो इन बातो का ध्यान रखना होगा। आप अपने bank account direct नहीं कर सकते है और आप यह करते है तो बैंक आपके ऊपर action ले सकती है।
इसलिए WazirX ने अपने platform को Peer to Peer model के साथ रन करता है जिसके अनुसार आप बैंक से कोई transaction नहीं कर रहे है। बल्कि आप एक person से दूसरे person के साथ currency exchange कर रहे है। इससे भारतीय traders को cryptocurrency में trade करने में आसान होगया है।
WazirX में Signup और KYC Verification कैसे करे?
WazirX में Signup करना बहोत ही आसान है और इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है।

- इसके लिए सब से पहले आपको आपके smartphone(desktop site ) या Laptop में WazirX के Signup page पे जाना होगा
- Signup करने लिए ऊपर दिए गए टॉप में Signup button पे click करना होगा
- उसके बाद आपको 4 step को ठीक से fill-up करना होगा जिसमे आपका Name, Password और I agree term and conditions को mark कर के details verification के लिए Submit कर देना होगा।
Step 1- Email और Password
आप वही Email का उपयोग करे जिसे आप भविष्य में याद रख पाए और Password alphanumeric characters में होना जरुरी है जिसे आप future login के लिए इस्तमाल कर सके।
Step २ – Email Verification
आपके द्वारा दिए गए Email पर एक Verification email प्राप्त होगा उसके बाद आपको verify email button को click करना होगा।
Click करने के बाद आपको WazirX के website पे चले जाते है और वह आपका Verification confirmed Complete हो जाता है। ध्यान रखे की Verification email केवल 30 minutes के लिए valid होता है।
Step 3 – Mobile Verification
एक बार आपका email Verification होने के बाद next step है आपका Mobile Verification.
Mobile Verification में आपको अपना 10 डिजिट का mobile number enter करना होता है। Enter करने के बाद send OTP पे click करना होगा।

OTP प्राप्त होने के बाद उस OTP को दिए गए verification box में enter कर के verify पे click करना है। जिससे आपका Mobile Verification complete हो जाता है।

Mobile Verification complete होने के बाद आपको Two Factor Authentication के लिए आपको email प्राप्त होता है जिसे आपको verify करना होता है।
Step 4 – KYC Details Verification
आपका Email Verification और Mobile Verification complete होने के बाद आपको आपका KYC(Know Your Customer) documents को Verification के लिए upload करना होगा।
जैसे आपका Name, Address, Date of Birth, Pan Card Number, Aadhar Card Number और Bank details साथ ही आपके Pan Card के Front photocopy upload करना होगा और Aadhar Card के Front और Back photocopy upload करना होगा।
Submit करने से पहले आपके द्वारा fill किया गया सभी details को ठीक से check कर ले फिर फाइनल Submit Button पर click करे।
WazirX में trade करने के फायदे
WazirX traders के लिए P2P exchange का उपयोग करता है जो जिससे trades को trade करने में आसानी हो जाती है। इसके अलावा customer support system अच्छा मिलता है।
WazirX में trade करने के नुकसान
WazirX में traders एक buy order place करने के बाद वो तब तक order place नहीं कर सकते है जब तक पहला order confirmed न हो जाये।
मुझे आशा है कि यह article WazirX क्या है(What is WazirX) आपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो आप हमे Comment कर के जरूर बताये और किसी भी तरह का प्रशन हो तो Comment के द्वारा पूछ सकते है हम कोशिस करेंगे प्रशनो के उत्तर दे सके।
इससे अपने relative या Friends को जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसका ज्ञान हो और भविष्य में कोई भी निर्णय लेने में किसी भी तरह का कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।
हमारे इस article को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद
4 thoughts on “WazirX क्या है(What is WazirX) और इसमें Signup कैसे करे”